ChhattisgarhKabirdham
नीलकंठ चंद्रवंशी ने किया पंडरिया में डोर टू डोर कैंपेन.. मिला जनता का खूब समर्थन

नीलकंठ चंद्रवंशी ने किया पंडरिया में डोर टू डोर कैंपेन.. मिला जनता का खूब समर्थन

टीकम निर्मलकर AP पंडरिया:- आज पंडरिया नगर में नीलकंठ चंद्रवंशी जी का डोर टू डोर कैंपेन सामुदायिक भवन से निकल कर घोघरापारा होते हुए गांधी चौंक फिर महामाया चौक से होते हुए समरू पारा होते कृषि उपज मंडी रोड से होते हुए गांधी चौक में संपन्न हुई जिसमें जनसेवक आनंद सिंह की पूरी टीम ने व्यापारी बंधुओं से समस्त नगर वासियों से नीलकंठ चंद्रवंशी जी पक्ष में वोट करने के लिए करने अपील की कैंपेन में आम जन भी उपस्थित रहे।
