धोबी समाज कोर कमेटी ग्रूप की आवश्यक बैठक 09 मार्च को रायपुर मे

धोबी समाज कोर कमेटी ग्रूप की आवश्यक बैठक 09 मार्च को रायपुर मे
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ बेमेतरा । छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज कोर कमेटी ग्रूप के पदाधिकारियो का एकदिवसीय आवश्यक बैठक 9 मार्च को सुबह 11 बजे से समाज के सामुदायिक भवन कुशलपुर लोधी पारा रायपुर में रखा गया है। जिला मीडिया प्रभारी एवं आईटी सेल जिलाध्यक्ष बेमेतरा हरि निर्मलकर ने बताया कि कोर कमेटी ग्रुप के बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के समस्त पदाधिकारियो युवा प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ पांचों संभाग के अध्यक्ष 33 जिला के जिलाध्यक्ष कोषाध्यक्ष सचिव राज परिक्षेत्र के अध्यक्ष कोषाध्यक्ष सचिव प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
बैठक का मुख्य एजेंडा
प्रथम प्रदेश अध्यक्ष मनोज निर्मलकर के तीन वर्ष कार्यकाल पूर्ण हो चुका है जिससे एक समाज एक संगठन एक प्रदेश अध्यक्ष के तहत पुनः प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव लोकतांत्रिक पद्धति से बेलेट पेपर के माध्यम से करने पर चर्चा मतदाता सूची पुनरीक्षण के विषय पर विचार विमर्श समाज के इष्ट देव स्वच्छता के जनक संत शिरोमणी गाडगे महाराज की जंयती मनाने पर चर्चा प्रदेश स्तरीय लोकतंत्रिक पद्धति से चुनाव का दिन दिनांक पर विचार विमर्श एवं प्रदेश अध्यक्ष के अनुशंसा एवं समस्त पदाधिकारियो की सहमति से अन्य बिंदू पर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। आईटी सेल जिलाध्यक्ष बेमेतरा हरि निर्मलकर ने प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी ग्रुप के आवश्यक बैठक में सभी पदाधिकारियो को प्रमुख रूप से उपस्थित होने की अपील की है।