ग्राम रैतापारा में नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन

ग्राम रैतापारा में नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : आदर्श ग्राम रैतापारा विकासखंड पंडरिया जिला कबीरधाम में शुक्रवार को मां महामाया मंदिर प्रांगण में स्व माखन लाल चन्द्रवंशी डोगरिया वालें की पुण्य स्मृति में प्रदेश में ख्यातिप्राप्त एम जी एम संस्थान रायपुर के तत्वावधान में सैकड़ों नेत्र रोगी का जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया।। जिसमें मोतियाबिंद रोगी मरीजों का निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया गया।

जनपद पंचायत पंडरिया क्षेत्र क्रमांक 22 जनपद सदस्य प्रतिनिधि तुकेश चन्द्रवंशी जी ने बताया की एम जी एम आंख संस्थान रायपुर द्वारा प्रत्येक वर्ष यह नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में नेत्र से संबंधित मरीज अपना निशुल्क इलाज कराने में सक्षम हों पाते हैं।इस शिविर का मुख्य उद्देश्य वृद्ध जनों का नेत्र रोग जांच कर उनकी आंख की रौशनी वापस आ जाएं इसके लिए प्रयासरत हैं। हमारे जनपद क्षेत्र में ऐसे सेवा काम का होना हमारे लिए गर्व का विषय है।
इस शिविर में 35 से अधिक मोतियाबिंद रोगी का इलाज रायपुर स्थित अस्पताल में होंगा।
इस शिविर में प्रमुख रूप से ग्राम रैतापारा के गणमान्य नागरिक एवं अभाविप के तुलसी यादव अजय कुमार खेमलाल मानस इसकुमार नागेश्वर भुपेंद्र विकास मनीष तुषार एवं अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहें
