गणेश उत्सव पूर्व लिया गया गणेश समितियों की बैठक दिये गये आवश्यक निर्देश।


डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने आगामी गणेश उत्सव के पूर्व थाना एवं चौकी क्षेत्रांतर्गत गणेश समितियों की बैठक लेकर गणेश पर्व दौरान शांति व्यवस्था बनाये जाने अपील कर सौहार्द पूर्वक त्यौहार बनाये जाने निर्देशित कर गणेश पर्व के पूर्व किसी भी आमजन से जबरदस्ती गणेश चंदा के नाम से राशि लेने, गणेश पंडाल को आम रास्ता में नहीं लगाने, एम्बुलेंश, पुलिस, फायर जैसी आपातकालिन सेवाओं को उचित मार्ग दिये जाने, पंडाल को बिजली खंभा/ ट्रांसफार्मरों सेे सुरक्षित दूरी पर स्थापित करें। बिजली से साज-सज्जा में उचित क्षमता के वायर, मेन स्वीच का इस्तेमाल करनें एवं कटे, छिले वायर का उपयोग न करने, पंडला मंे सुरक्षा व्यवस्था लगाये जाने सीसीटीव्ही कैमरा लगाने, ताकि कोई अप्रिय दुर्घटना ना हो गणेशजी की पूजा के बाद दर्शनार्थियों को शुद्ध एवं ताजा प्रसाद वितरण किये जाने की हिदायत दिया गया है, साथ ही गणेश पंडाल में ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशा अनुसार रात्रि 10/00 बजे के बाद नहीं करने के संबंध मे निर्देशित कर गणेश समितियो को समिति के सदस्यों की संपूर्ण जानकारी अपने थाना/चौकी में दिये जाने निर्देशित किया गया है।