गरियाबंद में नक्सलियों ने वन भैंसा प्रजनन केंद्र में लगाई आग, बीजापुर में इनामी नक्सली दंपती ने किया समर्पण, 8-8 लाख रुपए का था इनाम

गरियाबंद/बीजापुर: जिले में नक्सलियों का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली ग्रामीण व जवानों को नुकसान पहुंचाने के कोशिश में रहते हे। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि नक्सलियों ने वन भैंसा प्रजनन केंद्र में आग लगा दी है।

जिससे वन विभाग के भवन को काफी नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस सर्चिंग पार्टी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हे। वहीं नक्सलियों ने घटना स्थल पर बैनर पोस्टर भी लगाया है। वन अधिकारी ने की पुष्टि इसकी पुष्टि की है।

वहीं दूसरी तरफ विश्व आदिवासी दिवस पर बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जब माओवादियों के सीसी प्रोटेक्शन ग्रुप कमांडर के कमांडर ने सपत्नीक आत्मसमर्पण किया। दोनों पर 8-8 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया है। सीआरपीएफ डीआईजी कोमल सिंह और एसपी कमलोचन कश्यप के समक्ष समर्पण करने वाले दोनों नक्सली नक्सली कमांडर जम्पन्न के साथ काम कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वनांचल क्षेत्र रेंगाखार आदिवासी समाज द्वारा आदिवासी दिवस के मौके भव्य रैली का आयोजन।

वनांचल क्षेत्र रेंगाखार आदिवासी समाज द्वारा आदिवासी दिवस के मौके भव्य रैली का आयोजनजिसमें आदिवासी समाज के द्वारा अपने बूढ़ा देव का पूजा कर आपने समाज को एकता बनाए रखने का संदेश दिया गया एवम् समाज अध्यक्ष के नेतृत्व भव्य रैली का आयोजन किया गया।

You May Like

You cannot copy content of this page