World
NASA DART Mission:अब हकीकत में खत्म होने वाली है धरती! बचाने के लिए आज अंतरिक्ष में उल्का पिंड से होगी नासा के यान की भीषण टक्कर

NASA DART Mission to Save Earth: वैज्ञानिकों के अनुसार अब वाकई धरती खत्म होने वाली है। इसकी वजह दो विशाल उल्का पिंड हैं, जो धरती पर गिरने वाले हैं। इससे धरती पूरी तरह चकनाचूर हो जाएगी। इस धरती पर तब कोई भी सुरक्षित नहीं बचेगा।