MadhyapradeshOther Newsखास-खबर
राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव 2021में नरेंद्र सिंह राजपूत को सम्मानित किया गया


मध्य प्रदेश। मध्यप्रदेश के हरदा जिले के छोटे से गाव पाहन्पाट का रहने बाला 19 बर्सिय एक लड़का नरेंद्र सिंह राजपूत पिता हरनाथ सिंह जो अपने परिबार और जिले का नाम रोशन कर रहा है हाल ही राजिस्थान मे हुये राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव 2021 किशनगढ़ जिला अजमेर ( राजिस्थान) में नरेंद्र सिंह राजपूत को सम्मानित किया गया बह अपने जिले के साथ अपने देश का नाम भी रोशन कर रहा है उसे रास्ट्रीय लोक कलाकार आवोर्ड द्रारा सम्मानित करते हुये र चौधरी और जेवीपी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन हरि राम किंवाड़ा इन्होने कही जगह अपना जलवा दिखाया काफी मुस्किलो का भी सामना करना पड़ा ओर आज इन्होंने अपना मुकाम हासिल किया यूट्यूब पर भी अपना जल्बा दिखा रहे है इन्हे इनके डांसिंग नामं भुमिका सिंह नामं से फेम्स किया गया