World
Myanmar News: म्यांमार में सू ची को कोर्ट ने चार और मामलों में ठहराया दोषी, छह साल की और बढ़ाई सजा

Myanmar News: सेना शासित म्यांमार की एक अदालत ने सोमवार को देश की अपदस्थ नेता आंग सान सू ची को भ्रष्टाचार के चार और मामलों में दोषी ठहराया तथा उन्हें अतिरिक्त छह साल कैद की सजा सुनाई।