एमएसएमई आइडिया हैकाथॉन 5.0 : नवाचार से आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़, 12 जुलाई 2025//
भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा “एमएसएमई इनोवेटिव योजना” के तहत एमएसएमई आइडिया हैकाथॉन 5.0 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य तकनीकी एवं व्यावसायिक नवाचारों को प्रोत्साहित कर उन्हें व्यावसायिक इकाइयों के रूप में विकसित करना है।
चयनित नवाचार विचारों को अधिकतम 15 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे विचार को धरातल पर उतारकर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया जा सके।
इस योजना में भाग लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक https://my-msme-gov.in/inc पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के सभी एमएसएमई उद्यमी, स्टार्टअप्स, नवाचार केन्द्र, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक संस्थान, आईटीआई एवं अन्य संभावित आवेदकों से आग्रह है कि वे इस योजना की विस्तृत जानकारी के लिए उक्त पोर्टल का अवलोकन करें और समय पर आवेदन करें।