पंडरिया कुकदूर: बोर गाड़ी से लापता बेटे को वापस लाने मां ने लगाई गुहार।
पंडरिया कुकदूर: पंडरिया विकासखंड के थाना कुकदुर अंतर्गत ग्राम अमलीटोला बदना निवासी श्रीमती दुलमत बाई ने थाना कुकदुर एवं पुलिस अधीक्षक जिला कबीरधाम को आवेदन देकर गुहार लगाया है कि उसके पुत्र दुजऊराम पिता छोटेलाल जाति गोंड़ बोर गाड़ी में काम करने गया परंतु आज तीन माह से वापस नहीं लौटा है। श्रीमती दुलमत बाई ने आरोप लगाया है कि गांव का ही चुड़ामणी कुंभकार उसे बहला फुसलाकर बोर गाड़ी मद्रास भेज दिया ज्ञातव्य हो कि क्षेत्र में इस तरह कई लोग कमीशन एजेंट का काम करते हैं और मजदूरों को ज्यादा पैसा का लालच देकर दूसरे राज्य में भेजकर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाते हैं कुछ लोग वापस नहीं लौटते तो कुछ बंधक बना लिये जाते हैं कुछ का पैसा बेइमानी कर दिया जाता है। दुजऊराम के साथ गए सखु,सहसराम,मालिकराम, सुरेश,दांवा ने बताया कि मद्रास से मदुरई जाते वक्त दुजूऊराम बस से कुद गया उसके बाद से उसका पता नहीं चल सका है। दुजूऊरामकी मां ने मांग किया है कि उसके बेटे को जल्द से जल्द पता लगाकर वापसी लाया जावे एवं दोषियों के ऊपर सख्त कार्रवाई किया जावे।