सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुंडा में मातृ पितृ पूजन एवं वार्षिक उत्सव एवं छात्र अलंकरण समारोह

सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुंडा में मातृ पितृ पूजन एवं वार्षिक उत्सव एवं छात्र अलंकरण समारोह

कुंडा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कुंडा में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुंडा में 14, ०2, 2024, दिन,बुधवार समय दोपहर 1:00 बजे से,मातृ पितृ पूजन वार्षिक उत्सव छात्र,अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि संतोष पांडे सांसद राजनांदगांव लोकसभा अध्यक्षता,रामकुमार भट्ट अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि कवर्धा, श्रीमती समुद्सेवाराम कुर्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया ,विशिष्ट अतिथि दानेश्वर सिंह परिहार, विशेषरपटेल, सहदेव राम साहू, अर्जुन वर्मा, नेम सिंह ठाकुर, मुकेश सिंह ठाकुर ,महेश्वर साहू, जलेश साहू ,समिति सलाहकार,मंडल सुरेंद्र सिंह खनूजा, रामस्वरूप साहू ,ध्वजारामचंद्दाकर ,गुरदीप सिंह मक्कड़, नमेनद्र चंद्राकर,कृष्णा चंद्राकर, नकुल चंद्राकर ,नवीन मिश्रा, राम अवतार विश्वकर्मा ,बाबूलाल चंद्राकर , चूमन लाल साहू ,प्रीती पाठक ,इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे एवं बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा एवं माता-पिता का पूजा किया जाएगा.
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस कार्यक्रम में पालक गण एवं ग्राम वासियों एवं क्षेत्र वासियों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपील किया है.