ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया: विश्वकर्मा लोहार समाज का मासिक बैठक ग्राम कुईं के माता चंडी प्रांगण में आयोजित किया गया

पंडरिया: विश्वकर्मा लोहार समाज का मासिक बैठक ग्राम कुईं के माता चंडी प्रांगण में आयोजित किया गया
AP न्यूज पंडरिया
आज पंडरिया राज विश्वकर्मा लोहार समाज का मासिक बैठक ग्राम-कुईं के माता चंडी प्रांगण में आयोजित किया गया।पंडरिया राज विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष शिवनारायण विश्वकर्मा ,सचिव द्वारिका विश्वकर्मा ,कोषाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ सयान श्री प्रेम लाल ,प्रित राम , चैतराम एवं समाज के युवा वर्ग के सभी उपस्थित साथियों ने समाज के नीति नियमों को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों ने समाज में एक सुत्र में बंध कर रहने समाज को संचालित करने का निर्णय लिया।