जिला केसीजी में मनरेगा रोजगार दिवस संपन्न – सभी 221 ग्राम पंचायतों में हुआ जागरूकता कार्यक्रम


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़ :
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की सभी 221 ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को योजना के प्रावधानों, पारदर्शी कार्यप्रणाली तथा उपलब्ध रोजगार साधनों से अवगत कराना रहा।

जनपद पंचायत खैरागढ़ क्षेत्र में वर्तमान में 35,133 सक्रिय जॉब कार्डधारी तथा 67,919 पंजीकृत श्रमिक कार्यरत हैं, वहीं जनपद पंचायत छुईखदान क्षेत्र में 37,122 सक्रिय जॉब कार्ड और 76,496 श्रमिक पंजीकृत हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक पंचायत में लगाए गए क्यूआर कोड (QR Code) के माध्यम से मनरेगा से संबंधित सभी जानकारियाँ मोबाइल पर प्राप्त करने की विधि ग्रामीणों को समझाई गई। ग्रामीणों को नियमित रूप से मांग पत्र जमा करने, स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त करने तथा विशेष रूप से महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।
रोजगार दिवस के अवसर पर मनरेगा के अन्तर्गत कार्यरत श्रमिकों का 100 प्रतिशत ई-केवाईसी (E-KYC) पूर्ण कराने पर जोर दिया गया। इसी क्रम में ‘मोर गांव–मोर पानी’ अभियान को और गति देने हेतु जल संरक्षण आधारित संरचनाओं के चयन, डबरी निर्माण, तालाब गहरीकरण तथा आजीविका संवर्धन से जुड़े कार्यों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया। युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 की कार्ययोजना निर्माण प्रक्रिया भी समझाई गई, ताकि विकास कार्यों को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा सके।
यह कार्यक्रम कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। रोजगार दिवस के आयोजन में पंचायत प्रतिनिधि, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, तकनीकी अमला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए। पूरे जिले में आयोजन जागरूकता, सहभागिता और बेहतर कार्ययोजना निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ।


