
कुई-कुकदुर– पंडरिया विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत माठपुर के ग्राम “नागाडबरा” में देर रात्रि झोपडी में आग लगने से पति-पत्नी व उनके आठ वर्षीय पुत्र के निधन होने का दुखद समाचार प्राप्त होते ही विधायक श्रीमती भावना बोहरा आज यथा स्थल पहुंचकर शोकाकुल परिवारजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की और प्रत्यक्षदर्शियों से हादसे की पूरी जानकारी प्राप्त कर ग्रामवासियों से भी चर्चा की हादसे में आहत हुए परिवारजनों को 50000 रूपये नगद अपने पास से आर्थिक सहायता राशि प्रदान की तथा शासन द्वारा भी सहायता राशि दिलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि घटना स्थल में पहुँचने पर मन बहुत ही व्यथित था। हादसे में अपने परिवार के सदस्यों को खोने का दुःख उनके चेहरों पर देखकर अत्यंत ही पीड़ा हो रही है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
