Gaurela-Pendra-Marwahi
के.के ध्रुव विधायक के यहां दशगात्र कार्यक्रम में मरवाही पहुंची विधायक ममता

के .के ध्रुव विधायक के यहां दशगात्र कार्यक्रम में मरवाही पहुंची विधायक ममता

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अमरकंटक में मुलाकात कर। मरवाही विधायक के .के ध्रुव के पुत्र स्वर्गीय प्रवीण ध्रुव के दशगात्र कार्यक्रम में पंडरिया विधायक ममता मनोज चंद्राकर ने सपरिवार उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी । अमरकंटक में मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की । विधायक ममता चंद्राकर के साथ धरसीवा विधायक अनीता शर्मा भी साथ रही।