विधायक ममता ने किया प्रशासनिक धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का उद्घाटन

विधायक ममता ने किया प्रशासनिक धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का उद्घाटन

AP न्यूज़: पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत पांडातराई में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर के द्वारा प्रशासनिक धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। विधायक के नगर पहुंचते ही जोरदार आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। तत्पश्चात विधायक चंद्राकर ने फीता काटकर उद्घाटन के पश्चात दवाओं की जानकारी ली। विधायक चंद्राकर ने कहा कि सस्ती जेनरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की तरफ से धन्वंतरी योजना चालू किया गया है। जिससे सभी वर्गों के लोगों को विशेष लाभ होगा।कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान, महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष व पार्षद भीषण तिवारी, एल्डरमेंन पुष्कर लहँगीर, एल्डरमेन लाल चंद्रवंशी, बुधारी,नगर पंचायत सीएमओ योगेश्वर नेताम सहित काफी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।