ChhattisgarhKabirdham

विधायक ममता चंद्राकर नगर पालिका पंडरिया एवं नगर पंचायत पांडातराई में नवीन राशनकार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई

विधायक ममता चंद्राकर नगर पालिका पंडरिया एवं नगर पंचायत पांडातराई में नवीन राशनकार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई


AP न्यूज़: पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की प्रथम महिला विधायक एवं सदस्य अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण ममता चंद्राकर नगर पालिका पंडरिया एवं नगर पंचायत पांडातराई में नवीन राशनकार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई। इस नवीन राशन कार्ड वितरण में नपा पंडरिया के कुल 15 वार्डो के हितग्राहियो को 252 एवं नपं पांडातराई 83 नवीन राशन कार्ड वितरण किया गया। नपा पंडरिया के वार्ड 01 में 28 , वार्ड 02 में 26, वार्ड 03 में 17, वार्ड 04 में 10, वार्ड 05 में 33, वार्ड 6 में 06, वार्ड 7 में 09, वार्ड 08 में 07, वार्ड 09 में 20, वार्ड 10 में 19, वार्ड 11 में 07, वार्ड 12 में 21, वार्ड 13 में 18, वार्ड 14 में 22 एवं वार्ड 15 के 09 हितग्राहियों को तथा नपं पांडातराई के वार्ड क्रमांक01 में 11, वार्ड क्रमांक02 में 06, वार्ड क्रमांक03 में 11, वार्ड क्रमांक04 में 08, वार्ड क्रमांक05 में 01, वार्ड क्रमांक07 में 2, वार्ड क्रमांक08 में 01, वार्ड क्रमांक09 में 02, वार्ड क्रमांक11 में 07, वार्ड क्रमांक12 में 10, वार्ड क्रमांक13 में 01, वार्ड क्रमांक14 में 10 एवं वार्ड क्रमांक15 के 13 हितग्राहियो को नवीन राशन कार्ड वितरण किया गया।

विधायक ममता चंद्राकर ने नविन राशन कार्ड के सम्बन्ध में कहा कि हमने प्रदेश के सभी परिवारों के लिए चाहे वह गरीबी रेखा के नीचे हो या उसके ऊपर सभी के लिए राशन कार्ड बनाने का वायदा किया था। ग्राम के हितग्राहियो को नवीन राशन कार्ड से चेहरे खिल गए। उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद भी अगर किसी का राशन कार्ड नहीं बन पाया है तो वह भी आवेदन कर सकता है। पात्रतानुसार उन्हें भी नया राशन कार्ड बना कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page