विधायक भावना बोहरा के प्रयास लगा सौर ऊर्जा लाईट
पंडरिया – पंडरिया विधायक श्रीमतीभावना बोहरा, क्षेत्र के विकास के लिए सतत् प्रयासरत हैं। क्षेत्र लगातार विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। हाल मे ही विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवारों के बिजली के समस्या को देखते हुए इसके उचित निराकरण हेतु क्रेडा विभाग एवं कलेक्टर कवर्धा को निर्देशित किया गया। जिससे प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत कई ग्रामों सौर ऊर्जा से संचालित विद्युत उपलब्ध कराई गई। जिसमें से पंडरिया विधानसभा के तीन विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवारों के छह सदस्य 26 जनवरी 2025 को देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ में आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपति मुर्मू के विशेष आमंत्रण पर सम्मिलित होंगे । महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात और सम्मानित होना पंडरिया विधानसभा ही नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है। लाभान्वित विशेष पिछड़ी जनजति बैगा परिवार ग्राम पंचायत कादावनी के आश्रित ग्राम पटपरी की श्रीमती जगतिन बाई बैगा और पति फूल सिंह बैगा, ग्राम तेलियापानी की श्रीमती तीतरी बाई बैगा और पति बुध सिंह बैगा तथा ग्राम तेलियापानी की श्रीमती बाली बाई बैगा,पति सोनू राम बैगा कुल छः बैगा सदस्य महामहिम
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के विशेष निमंत्रण पर दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होने का गौरव प्राप्त होगा। पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने इन विशेष पिछड़ी जन जाति बैगा परिवारो को राष्ट्रपति के विशेष निमंत्रण प्राप्त होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है।