सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदुर के कार्यक्रम में सम्मिलित हुई विधायक भावना बोहरा



कुई-कुकदूर – आज दिनांक 02/07/2024 को राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मलेरिया से रोकथाम और जन जागरूकता के मुख्य उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदुर के प्रांगण मे विधायक महोदया श्रीमती भावना बोहरा की उपस्थिति में मलेरिया रोधी पौधे रोपित किया गया, ये सभी पौधे मलेरिया रोधी प्रकृति से भरपूर है, इस वृक्षारोपण के दौरान प्रभारी मैडम डा.प्रसंगिना साधु,डा.स्वप्निल साधु,आर एम ए श्वेता सोनी, धीरज महोबिया के साथ समस्त स्टॉप उपस्थित थे एवं सभी ने प्रत्येक लगे हुए पौधे के सरक्षण के लिए जिम्मेदारी भी लिया एवं अपने निवास स्थल एवं सामुदायिक स्तर पर इस जागरूकता को फैलाने के लिए जिम्मा लिया।इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता संजय जैन,अमित डड़सेना,श्रीमती सुमिर पुसाम,दशरथ कुंभकार, दीपक सलुजा,बसंत बाटिया,संतोष श्रीवास, राहुल जैन, यशवंत श्रीवास, ,प्रदीप गोस्वामी, शिवसहाय गुप्ता सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।