पंडरिया : कृषक संगोष्ठी, कृषक सम्मान एवं प्रसार कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक भावना बोहरा
AP न्यूज़ पंडरिया : छत्तीसगढ़ में भाजपा के सुशासन के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पंडरिया में कृषि एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किसान सम्मेलन, कृषक संगोष्ठी, कृषक सम्मान एवं प्रसार कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक भावना बोहरा और कृषक उन्नति योजना के लाभान्वित और प्रगतिशील किसानों का सम्मान किया।
कार्यक्रम में किसानों के साथ संवाद कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में डबल इंजन भाजपा सरकार द्वारा कृषि व कृषक कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
भाजपा सरकार द्वारा किसानों को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन योजनाओं का उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारना, कृषि उत्पादन को बढ़ाना और कृषि क्षेत्र में नवाचार और तकनीकी सुधार को बढ़ावा देना है।