ChhattisgarhKabirdham

24 गांवों में बनेगा मिनी स्टेडियम, 12 करोड़ 29 लाख 76 हजार रुपए की मिली मंजूरी

कवर्धा : 24 गांवों में बनेगा मिनी स्टेडियम, 12 करोड़ 29 लाख 76 हजार रुपए की मिली मंजूरी

AP न्यूज़ कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में मिनी स्टेडियम के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। वर्क ऑर्डर भी जारी हो गए हैं। मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना और मनरेगा के तहत जिले के 24 गांवों में मिनी स्टेडियम बनाने की स्वीकृति मिली है।

इस परियोजना के लिए 12 करोड़ 29 लाख 76 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें हर मिनी स्टेडियम के निर्माण पर 51 लाख 24 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। स्वीकृत मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कई स्थानों पर भूमिपूजन भी संपन्न हो गया है। जल्द ही निर्माण कार्य तेज गति से शुरू होगा।

युवाओं को मिलेगा लाभ
कबीरधाम के 24 गांवों को इस योजना में शामिल किया गया है। इसमें ग्राम दौजरी, बदराडीह, बैजलपुर मक्के, उसरवाही, झलमला, चिल्फी, खैरबना, बेंदरची, जिटाटोला, खारा, सूरजपुरा, बदौड़ा खुर्द, सिघनपुर जंगल, दुल्लापुर, घुघरीकला, पवंतरा, नेवारी, तीतरी, सिल्हाटी, अमलीडीह, भोंदा, कांपा, कामड़बरी और नेउरगांव खुर्द शामिल हैं।


इन मिनी स्टेडियम के निर्माण से युवाओं को अपने सपनों को साकार करने का मौका मिलेगा। ये स्टेडियम सिर्फ खेल के लिए नहीं, बल्कि अग्निवीर, पुलिस और सुरक्षा बलों में भर्ती की तैयारी में भी मददगार साबित होंगे। यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को उभरने का मंच देगा। ग्रामीण इलाकों में अब तक खेल गतिविधियों के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे की कमी एक बड़ी चुनौती रही है।

12 करोड़ 29 लाख 76 हजार रुपए की मंजूरी
इन मिनी स्टेडियमों के बनने से न केवल स्थानीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकेगी, बल्कि बच्चों और युवाओं को पेशेवर स्तर पर प्रशिक्षण भी मिल सकेगा। स्टेडियम से स्थानीय युवाओं को फि टनेस, फु टबॉल, कबड्डी, क्रिकेट जैसे खेलों में प्रशिक्षित करने और उनकी प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाएंगे। स्टेडियम की कमी के कारण युवा और खिलाड़ी खाली उबड़ खाबड़ मैदान में ही अभ्यास करते रहे।

जिले में युवाओं की मागों को पूरा करते हुए जिले के 24 ग्रामों में मिनी स्टेडिय निर्माण के लिए 12 करोड़ 29 लाख 76 हजार रुपए की मंजूरी राज्य शासन से दी है। मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए राशि भी मिल गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page