खनिज विभाग ने मारा छापा….पोकलेन,ट्रेक्टर हुआ जब्त….कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्यवाही….रेत माफियाओ में मची खलबली


बिलासपुर। कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने सोमवार की सुबह छापामार कार्यवाही की है,इसमे घुटकू और निरतु रेत घाट पर खनिज विभाग के अमले में छापा मारा है। आपको बता दे कि घुटकू से 3 पोकलेन और 4 ट्रेक्टर और निरतु से भी मशीन और ट्रेक्टर जब्त किया गया है।सूत्रों ने बताया कि खनिज विभाग को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि पोकलेन मशीन से दिन और रात रेत का उत्खनन किया जा रहा है,और तो और बिना रॉयल्टी पर्ची के परिवहन भी हो रहा है,1 पर्ची में कई बार परिवहन होने की सूचना पर खनिज अमले ने सुबह सुबह दबिश दी और गाड़ियों को जब्त किया। यहां पर बताना लाजिमी होगा कि जिस रेत घाट में छापा मारा गया है वह कांग्रेस नेताओ की है। और सबसे बड़ी बात की नदी का सीना चीरकर रेत का धड़ल्ले से उत्खनन और परिवहन करने की खबर बार।बार आ रही थी। ज़िसे गंभीरता से लेते हुए खनिज विभाग ने कलेक्टर को सूचना दी और उसके बाद कार्यवाही की। अब इसे मार्च का अंतिम महीना कहा जाए या फिर कार्यवाही…लेकिन जो भी हुआ उससे रेत माफियाओ के हौसले टूट गए,यही नही कुछ और रेत घाट है जहां पर अंधाधुंध रेत का खनन होता है और टीम आने के पहले मशीन को निकाल लिया जाता है। सूत्रों ने बताया कि रतखण्डी रेत घाट के भी यही हो रहा है जहां पर एक पर्ची में 10 हाइवा रेत का परिवहन हो रहा है। फिलहाल खनिज विभाग ने काफी दिनों बाद कार्यवाही की है और मशीन को जब्त किया है।