नई दिल्ली| गुजरात प्रदेश के नर्मदा जिले के तिलकवाड़ा और रामपुरा में प्रतिवर्ष होने वाले एक दिवसीय उत्तर वाहिनी परिक्रमा 21 मार्च से प्रारंभ होकर 20 अप्रैल तक चलेगा इस प्रसिद्ध उत्तर वाहिनी में गुजरात के अलावा अन्य राज्यों से लाखों श्रद्धालु भक्त आते हैं
उत्तर वाहिनी परिक्रमा को लेकर अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के राष्ट्रीय सहसंयोजक, सेवा विंग श्री दिनेश भाई तड़वी जी ने भरूच के सांसद श्री मनसुख भाई वसावा जी से मुलाकात कर उन्हें उत्तर वाहिनी परिक्रमा में होने वाली असुविधाओं से अवगत कराया साथ ही उत्तर वाहिनी मे शामिल होने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए शौचालय, नाव आदि व्यवस्था के लिए आग्रह किया
सांसद श्री मनसुख भाई वसावा से अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ की राष्ट्रीय समन्वयक मनीषा पटेल जी ने उत्तर वाहिनी परिक्रमा में अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ द्वारा किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया साथ ही सांसद जी को उत्तर वाहिनी परिक्रमा में संघ के कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया
सांसद श्री मनसुख भाई वसावा ने अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ को आश्वास्त कर कहा है उत्तर वाहिनी परिक्रमा में श्रद्धालु भक्तों को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो इसके लिए वो प्रशासन को निर्देश देंगे साथ ही उत्तर वाहिनी परिक्रमा में व्यवस्था हेतु वो स्वयं नजर रखेंगे
उत्तर वाहिनी परिक्रमा में अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने सहमति दिया है