ग्राम पंचायत पोलमी में मोर दुआर,साय सरकार अभियान के तहत मुलाकात

कुई-कुकदुर- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत “मोर दुआर,साय सरकार” अभियान के तहत आज कुकदुर तहसील के पोलमी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के पात्र हितग्राहियों और लाभान्वित परिवार से पंच सरपंच एवं कार्यकर्तागण घर घर जाकर मिलने पहुंचे नये आवास से हितग्राहियों के चेहरे पर प्रसन्नता दिखाई दिया।
इस दौरान आवासहीन कच्चे मकान वाले परिवारों से भी मुलाकात कर सर्वेक्षण किया और निर्माणाधीन आवासों की गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री आवास योजना ने देश के करोड़ों जरूरतमंद लोगों के पक्के आवास के सपने को साकार कर उन्हें आत्मसम्मान के साथ जीवन व्यतीत करने का अवसर दिया है।

इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती निर्मला शिव कुमार धुर्वे, सरपंच – श्रीमती सुनीता मधुर सिंह मरावी, उपसरपंच – श्री रामनाथ करायत, पंच – श्री कालीचरण शिव, रोजगार सहायक सचिव – प्रेमलाल पड़वार, पंचू मरावी, विजय गढ़ेवाल, जयसिंह धुर्वे, रामावतार पद्राम, रायसिंह धुर्वे, रूपेश पड़वार, बसंत बघेल,नंदराम पद्राम एवम् ग्रामवासी उपस्थित थे।