करेला मां भवानी मंदिर के विकास कार्यों को लेकर बैठक 25 नवंबर को


करेला मां भवानी मंदिर के विकास कार्यों को लेकर बैठक 25 नवंबर को
खैरागढ़ : विकासखंड के ग्राम पुराना करेला स्थित मां भवानी मंदिर में 25 नवंबर दिन गुरुवार दोपहर 3:00 बजे मां भवानी मंदिर प्रांगण में विकास कार्यों को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गई है जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू के नेतृत्व में यह बैठक की जा रही है जिसमें मां भवानी सेवा समिति के प्रभारी प्रबंधक, खैरागढ़ तहसीलदार प्रीतम साहू भी आएंगे । मां भवानी सेवा समिति के 276 सदस्य, जिम्मेदार नागरिक डोंगरगढ़ एवं खैरागढ़ विकासखंड क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि गण एवं ऐसे श्रद्धालु जो माता की सेवा निस्वार्थ भाव से करने के इच्छुक महिला एवं पुरुष सम्मिलित होकर मां भवानी मंदिर के विकास कार्यों में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर सके। मंदिर समिति के सदस्यों, समर्पित सेवा भावी साथियों और जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस बैठक में आने की अपील की है।