मरवाही बीईओ ने स्कूल के आकस्मिक निरीक्षण पर शिक्षण संस्थाओं की साफ सफाई ,मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने पर किया फोकस
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही:- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश 02 अगस्त 2021से कक्षाएं प्रारम्भ करने सम्बन्धी आदेश निर्देशों का पालन कराने मरवाही बीईओ के.आर.दयाल ने मरवाही विकासखण्ड के प्राथमिक शाला पतेराटोला एवं सेखवा स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर न्य रायपुर क्रमांक एफ. 5-21/2021/20-तीन नया रायपुर दिनाँक 26.07.2021 आदेश अनुसार प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग की ऑफलाइन कक्षाएं प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया और विशेष शर्तो के आधार पर अनुमति प्रदान की गई जिन शर्तो का स्कूल द्वारा शत प्रतिशत पालन किया जाना अनिवार्य है, इसी क्रम में 02 अगस्त को स्कूल प्रारम्भ किये जाने के समय पर बीईओ के.आर.दयाल ने मरवाही विकासखण्ड के प्राथमिक शाला पतेराटोला और सेखवा स्कूल का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया जिसमें मुख्यतःएस.एम.डीसी के प्रस्ताव पास कराना और ग्रामपंचायत प्रस्ताव पास कराने सम्बन्धी पंजी तथा प्रपत्र संस्था में रखना अनिवार्य बताया।विद्यालय खोले जाने एवं कक्षाएं प्रारम्भ कराने हेतु अभिभावकों से अनुमति लेना बहुत जरूरी बताया गया इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों की साफ सफाई पर ध्यान देना ,विद्यार्थियों को मास्क पहनने हेतु प्रेरित करना हैण्ड सैनिटाइज करना तथा साबुन से हाथ धुलाये जाने पर विशेष फोकस किया गया।इस पर शिक्षकों से शाला सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की गई तथा शाला अभिलेखों का निरीक्षण कर शाला संचालन हेतु कहा गया। स्कूल के शिक्षक गायत्री पैकरा,बलराम तिवारी, विजय प्रजापति,राजेन्द्र सिन्द्राम ने मरवाही विकासखण्ड में वर्तमान में पदस्थ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के प्रति आभार जताया है।
AP न्यूज आप की आवाज