आस्था बहुउद्देशीय कल्याण संस्था द्वारा आयोजित अखिल भारतीय निर्धन दिव्यांग कन्याओं का विवाह सेक्टर 2 भिलाई नगर अय्यप्पा मंदिर में 27 मार्च रविवार को 10:00 बजे से आयोजित

आस्था कल्याण संस्था द्वारा आयोजित अखिल भारतीय निर्धन दिव्यांग कन्याओं का विवाह सेक्टर 2 भिलाई नगर अय्यप्पा मंदिर में 27 मार्च रविवार को 10:00 बजे से आयोजित

AP न्यूज़: आस्था बहुउद्देशीय कल्याण संस्था द्वारा आयोजित अखिल भारतीय निर्धन दिव्यांग कन्याओं का विवाह सेक्टर 2 भिलाई नगर अय्यप्पा मंदिर में 27 मार्च रविवार को 10:00 बजे से आयोजित है। विवाह समारोह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक चलेगा। यह संस्था 16 साल से लगातार निर्धन कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है। संस्था के द्वारा अब तक संपूर्ण भारत में परिचय सम्मेलन करा कर 17 सौ से भी ज्यादा जोड़ें संस्था के माध्यम से बनाए जा चुके हैं और जो निर्धन है और अपना फिजूल खर्चा बचाना चाहते हैं ऐसे 12 सौ से भी ज्यादा दिव्यांग कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है। इस वर्ष भी 151 जोड़ों का विवाह कराने की तैयारी चल रही है इस जगह में 12 राज्यों के युवक-युवती विवाह में भाग लेंगे यह विवाह संस्था के द्वारा बिल्कुल हर साल नि: शुल्क कराया जाता है। रहने व खाने पीने की व्यवस्था एवं संपूर्ण विवाह की सामग्री संस्था अपने सहयोगी संस्थाओं के माध्यम से उपलब्ध कराती है इस वर्ष भी बहुत सारी संस्थाएं इस युवा कार्यक्रम में सहयोग कर रही है। इस विवाह का उद्घाटन की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक रामफल शर्मा करेंगे एवं मुख्य अतिथि के तौर पर के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ अरुण वोरा एवं भिलाई दुर्ग के महापौर एवं स्थानीय विधायक एवं पार्षद उपस्थित रहेंगे।समापन समारोह की अध्यक्षता दुर्ग जिले के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल करेंगे एवं मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष भाजपा विष्णु देव साय, विशिष्ट अतिथि लाभचंद बाफना, विधायक विद्या रतन भसीन, शंकर लाल देवांगन, प्रभु नाथ मिश्रा, एमएम त्रिपाठी, विशेष अतिथि स्टील सिटी प्रेस क्लब के संरक्षक शिव श्रीवास्तव, रामफल शर्मा, राजू चौबे, बृजेश बिचपुरिया, राजेंद्र खुराना, अरविंद गर्ग, सुरेंद्र शर्मा विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।
साथ ही संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता इस विवाह कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति धारकर, डॉ अमिता बिसरे, डॉ आभा शशि करेंगे। विवाह कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रत्ना नामदेव, सरिता शर्मा, अनीता कोरडे कर करेंगे । कार्यक्रम में भिलाई नगर के वह सारी संस्थाएं दिव्यांग कन्या के विवाह में भाग लेंगे एवं सहयोग करेंगे साथ ही विवाह समिति के सलाहकार मनोज ठाकरे, संयोजक नेम राज वर्मा अन्य प्रतिनिधि संजय शर्मा, जितेंद्र अरुण शर्मा, दीपक चंद पुरिया, राजेंद्र सुंदरिया, संदीप, गोपेश शुक्ला, राज राजेंद्र खुराना, सुरेश मेश्राम, संदीप रामटेके, विशाल दीप नायर, मनीष बुचासिया, सनी पसीने, शशिकांत दुबे, मनोज मिश्रा एवं अनेक कार्यकर्ता इस विवाह कार्यक्रम में सहयोग करेंगे तन मन से सहयोग कर रहे है। यह जानकारी आस्था संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आयोजक प्रकाश गेडाम द्वारा दी गई है।