पैलिमेटा। आज गुरुवार को मिली जानकारी मुताबिक आपको बता दे कि आगामी 24 अप्रैल 2023 को छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा विशालकाय गुफा जो केसीजी जिला के वनाँचल क्षेत्र ठाकुरटोला से 10 किमी. घनघोर जंगल मे मंडीप खोल गुफा स्थित है । यह विशालकाय गुफा बहुत ही रमणीय है इसके अंदर श्वेत गंगा, मीनाबाजार, शिव दरबार एवं गुफा के अंदर ही खाई और चमकिले दिवार है जिसे देश विदेश से लोग देखने आते है। कई दशकों से इसे प्रतिवर्ष अक्षय तृतीया के बाद आने वाले प्रथम सोमवार को सिर्फ एक दिन दर्शनार्थीयों के लिए खोला जाता। यहाँ लाखों की संख्या मे लोग पहुँचते है, और एक ही नदी को 16 बार पार करके ही मंढीप खोल जाया जा सकता है। वर्तमान मे कोरोना वाइरस मरीजों की संख्या मे लगातार वृद्धि हो रही है, इस स्थिति मे वनाँचल विकास मंच के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता अनुज साहू ने मंढीप खोल आने वाले दर्शनार्थीयों को अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने का आग्रह किया है। सर्दी खांसी बुखार जैसी सामान्य बीमारी होने पर मंढीप खोल न आने की अपील किए है। चुंकि मंढीप खोल मे भीड़ बहुत रहता है ।
डॉ नवीन श्रीवास्तव राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य नियुक्त
Fri Apr 21 , 2023