ChhattisgarhINDIAखास-खबर

मॉडल ग्राम पंचायत और रीपा को क्रियाशील करें, मूलभूत सुविधाओं में कोई कमी न हो -कलेक्टर

डॉ. सोनकर – “राजस्व विभाग बेमौसम बरसात से क्षति हुई फसल का सर्वे कार्य शीघ्र करें ताकि प्रभावित कृषकों को मुआवजा मिल सके।”

केसीजी के हॉट-बाजार में माइक्रो-एटीएम से मिलेगा पैसा, गांव-गांव में बनेगा आयुष्मान कार्ड, कलेक्टर ने दिए निर्देश

जिला में बिजली की आपूर्ति निर्बाध रुप से होनी चाहिए, सभी विद्युत लाइन्स का मरम्मत कार्य 15 दिवस के भीतर पूर्ण करें-जिलाधीश

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत मरम्मत योग्य शाला भवनों का प्रस्ताव शीघ्र शासन को प्रेषित करने डॉ. सोनकर ने दिए निर्देश

चैत्र-नवरात्र में पदयात्रियों को कोई असुविधा न हो, सुविधा का पूरा ख्याल रखें-डॉ. सोनकर

खैरागढ़ : 23 मार्च 2023
केसीजी जिला कार्यालय के सभागार में कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर ने सर्वविभाग की समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में सर्वप्रथम मॉडल ग्राम पंचायत और रीपा की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने लोगों की सुविधा के लिए हॉट-बाजार में माइक्रो-एटीएम से पैसा निकालने और गांव-गांव के लोकसेवा केंद्र में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु पहल करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राहत हेतु बेमौसम बरसात से क्षति हुई फसल का सर्वे कार्य शीघ्र करें।

कलेक्टर ने निर्देश दिया कि क्षति हुई फसल का सर्वे कार्य शीघ्र करें ताकि प्रभावित कृषकों को मुआवजा मिल सके
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में विशेष जोर देते हुए कहा कि जिला के विभिन्न भागों में विगत दिनों हुई अकस्मात वर्षा से चना, गेहूँ आदि की खड़ी और कटी हुई फसल को नुकसान होने की आशंका है। राजस्व विभाग के तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी बेमौसम बरसात से क्षति हुई फसल का सर्वे कार्य शीघ्र करें ताकि राहत के रूप में प्रभावित कृषकों को बीमा कंपनी से मुआवजा मिल सके।

हॉट-बाजार में माइक्रो-एटीएम से मिलेगा पैसा, गांव-गांव में बनेगा आयुष्मान कार्ड, कलेक्टर ने दिए निर्देश


कलेक्टर ने निर्देश दिया कि केसीजी के प्रमुख हॉट-बाजारों में सहकारी बैंक आदि से संबंधित पहल करते हुए किसान-मजदूरों की साप्ताहिक आवश्यकता की रकम माइक्रो-एटीएम से मिल सके, उन्हें बैंक तक जाने में असुविधा न हो। साथ ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत आपके द्वार आयुष्मान अभियान के चतुर्थ चरण अंतर्गत जिले में राशन कार्ड धारियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन का कार्य किया जाना है। कलेक्टर ने जिले वासियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कोई भी हितग्राही आयुष्मान कार्ड से वंचित ना रहे शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गांव के लोकसेवा केंद्र में ही सुविधा उपलब्ध कराने निर्देश दिए।

बिजली की निर्बाध आपूर्ति हेतु सभी विद्युत लाइन्स का मरम्मत कार्य 15 दिवस में पूर्ण करने दिए निर्देश


नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर ने छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिए कि जिला में बिजली की आपूर्ति निर्बाध रुप से होनी चाहिए। सभी विद्युत लाइन्स का मरम्मत कार्य 15 दिवस के भीतर पूर्ण करें। जिला के सभी मॉडल ग्राम पंचायतों के मूलभूत सुविधाओं के आपूर्ति में कोई कमी नही होनी चाहिए सर्वसम्बन्धित विभाग को मॉडल ग्राम पंचायत और रीपा की तैयारी तत्परता के साथ करने हेतु दिए निर्देश दिए।

मरम्मत योग्य शाला भवनों का प्रस्ताव शीघ्र शासन को प्रेषित करने डॉ. सोनकर ने दिए निर्देश


कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत जिले के मरम्मत योग्य शाला भवनों की जानकारी तैयार कर प्रस्ताव शीघ्र शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शाला भवनों के मरम्मत कार्य का अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों द्वारा सत्त निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में स्कूली बच्चों का जाति, निवास प्रमाण-पत्र जारी करने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि का भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग से समेकित बाल विकास सेवा योजना के अंतर्गत शून्य से छः वर्ष आयु तक के बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य स्थिति में सुधार लाने, शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर में कमी लाने, कुपोषण को दूर करने, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने एवं पूरक पोषण आहार रेडी-टू-ईट की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।

चैत्र-नवरात्र में पदयात्रियों को कोई असुविधा न हो, सुविधा का पूरा ख्याल रखें-डॉ. सोनकर


चैत्र नवरात्रि में पदयात्रियों के सुविधा हेतु मार्ग में उपलब्ध तैयारी के संबंध में जानकारी ली। संबंधित विभागों को मार्ग में स्थल चिन्हांकित कर टेंट लगाने, पेयजल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए। बैठक में जल संसाधन विभाग को जिले में हो रहे नल जल योजना के तहत सम्पूर्ण ग्राम व शहरी क्षेत्रों में पानी की सप्लाई को योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करने को कहा। और कहा कि जिले के प्रत्येक चिन्हित शहरी क्षेत्र से लेकर प्रत्येक ग्राम व ग्राम पंचायत में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। पशुधन विकास विभाग से पशुओं के टीकाकरण के प्रगति की समीक्षा की और कहा कि समय पर मवेशियों का टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए, समय अवधि में निराकरण करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page