पंडरिया विधानसभा अंतर्गत भेंट मुलाकात के दौरान विभिन्न कार्यक्रम में शामिल रहे महेश चंद्रवशी

पंडरिया विधानसभा अंतर्गत भेंट मुलाकात के दौरान विभिन्न कार्यक्रम में शामिल रहे महेश चंद्रवशी
पंडरिया :- छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी लगातार पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय है एवं लोगों से संपर्क बना रहे हैं जिससे लोगों के बीच मैं चंद्रवंशी जी का सकारात्मक छवि चर्चा का विषय है। साथ ही लोगो का आपार जनसमर्थन एव प्रेम निकलकर कर सामने आ रही है । इन्हीं कड़ी में आज पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ठाठापुर ब्लॉक ,पंडरिया ब्लाक एवं कुई कुकदुर ब्लॉक में माननीय चंद्रवंशी जी का भेट मुलाकात का कार्यक्रम रहा। ठाठापुर ब्लॉक में ग्राम हथलेवा वरिष्ठ कांग्रेसी भाई महेश वैष्णव जी के सुपुत्री के शादी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वर वधू को आशीर्वाद एवं बधाई दी तथा उपस्थित वैष्णव परिवार से वेट मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इसके पश्चात कुई क्षेत्र में कुकदुर सरपंच भाई अमित दड़सेना के घर वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उपस्थित लोगों से भेट मुलाकात किया ।
इसी प्रकार पंडरिया ब्लाक अंतर्गत ग्राम खैरझिटी में जयसवाल परिवार में नया मेडिकल स्टोर की शुभारंभ अवसर पर पहुंचकर मेडिकल का शुभारंभ किया तथा जायसवाल परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण जनों से भेंट मुलाकात के दौरान विभिन्न मूलभूत समस्याओं का निराकरण कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान महेश चंद्रवशी जी के साथ संबंधित क्षेत्र के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता में जितेंद्र सिंह ठाकुर सतीश गहरवार जी नानूक्लाल गढ़वाल जी कृष्णा पुशाम जी रामकुमार ठाकुर जी फलित राम हेमराज कौशिक हिमलेश निर्मलकर ओम कौशिक भारत साहू गमन कौशिक नारद कौशिक शेखर मरकाम चेतन कौशिक डाकेश कौशिक बली कौशिक हरिश्चंद्र धुर्वे कृष्णा जायसवाल गणेश राज जी उपस्थित रहे।