ग्राम धोबघट्टी में आयोजित रहस लीला दर्शन करने पहुँचे महेश चन्द्रवँशी

ग्राम धोबघट्टी में आयोजित रहस लीला दर्शन करने पहुँचे महेश चन्द्रवँशी

AP न्यूज़ पंडरिया :– पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम धोबघट्टी में 11 दिवसीय रहस लीला का आयोजन चल रहा है । इस आयोजन में ग्रामवासी एवं सतनामी समाज के भाइयों के आग्रह पर छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग के सदस्य महेश चन्द्रवँशी रहस भगवान की दर्शन करने पहुँचे । जहाँ ग्रामवासियों तथा सतनामी समाज के भाइयों ने चन्द्रवंशी के साथ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के सदस्य दिनेश कोशरिया का स्वागत किया ।
सदस्यो ने अपने प्रियजनों की स्वागत स्वीकार करते हुए रहस भगवान की पूजा अर्चना की तथा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार का आयोजन हमारे संस्कृति की धरोहर है जिसे हमे संजोकर रखना है तथा इस आयोजन के लिए मैं आयोजक समिति को सधन्यवाद देता हूँ । चन्द्रवँशी ने आयोजक समिति को उचित सहयोग राशि भी प्रदान किया । इस कार्यक्रम में उनके साथ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य दिनेश कोसरिया, गौतम शर्मा , शिव गुप्ता , ग्राम सरपंच अश्विनी बिहारी चन्द्रवँशी, पूर्व सरपंच रजवा चन्द्रवँशी, संतोष चंद्रवंशी वरिष्ट कांग्रेसी, रामसाय टंडन जी,मस्तराम पंच,जेठूराम टंडन पंच,रोहित रात्रे , राधेलाल बंजारे ,बरसानो बंजारे , धन्नू लहरे , दुर्गेश चन्द्रवँशी , मोचन चन्द्रवँशी , जितेंद्र चन्द्रवँशी जी, नरेश निर्मलकर तथा ग्रामवासी एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।