दशगात्र कार्यक्रम में मंगली पहुँच मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया महेश चन्द्रवँशी ने

दशगात्र कार्यक्रम में मंगली पहुँच मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया महेश चन्द्रवँशी ने

AP न्यूज़: पंडरिया(कोदवागोडान):- पंडरिया विधानसभा अंतर्गत कोदवा गोडान क्षेत्र के ग्राम मंगली में पंचू साहू के धर्मपत्नी स्व. गौरीबाई साहू का विगतदिनों स्वर्गवास हो गया था जिसका आज दशगात्र कार्यक्रम में पिछड़ावर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी पहुँचकर श्रद्धाजंलि अर्पित की तथा परिवारजनों को संबल दिया । चंद्रवंशी ने परिवार वालो से बात करते हुए कहा कि वह हमेशा उनके दुःख एवं सुख में उनके साथ रहेंगे ।
उनके साथ उस क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री ललित धुर्वे जी , रामकुमार ठाकुर जी (पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ),शिव गुप्ता जी,सेक्टर प्रभारी रमेश राठौर, कलेश साहू जी, अशोक साहू जी, महेंद्र साहू जी तथा ग्रामीण एवं कार्यकता रहे ।