पंडरिया विधानसभा के ग्राम घिरघोसा मे सुखदेव चंद्रवंशी के दशगात्र कार्यकम मे शामिल हुए छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग के सदस्य महेश चंद्रवंशी

पंडरिया विधानसभा के ग्राम घिरघोसा मे सुखदेव चंद्रवंशी के दशगात्र कार्यकम मे शामिल हुए छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग के सदस्य महेश चंद्रवंशी

पंडरिया विधानसभा के वनांचल क्षेत्र के ग्राम पुटपुटा मे जिला पंचायत सदस्य सुमीर पुषाम के पति श्रीराम पुषाम के दशगात्र कार्यक्रम मे शामिल हुए एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुकदुर का निरीक्षण किया गया।जिसमें डाक्टरों एवं सेक्टर प्रभारी कि मांग स्टाफ की कमी एवं ईनवाईटर बैट्री कि मांग किया गया जिसमें महेश चंद्रवंशी ने तीन से चार दिनों मे मांग पूरा करने आश्वासन दिया। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राधेलाल भास्कर कुई के सेक्टर प्रभारी परसू माठले पोलमी के सेक्टर प्रभारी शिव अगद जनपद सदस्य रमेश मरावी जनपद सदस्य कृष्णा पुषाम जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष गणेश राज पूर्व जनपद सदस्य चैतराम कुई के सरपंच साधूराम कोठारी पिकू जैन शिव गुप्ता मोचन चंद्रवंशी जितेंद्र चंद्रवंशी अमन पटवा सतीश पात्रे बैजलपुर के सरपंच मिनटू राम साहू ताराचंद ठाकुर डोमन सिंह मरकाम रामदयाल पौते ताराचंद जैन शकीर खान मनीराम कुशराम कालीचरण सहित बडी संख्या मे काग्रेंस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
