कबीरपंथी द्वारा डोमापुर(बिरेंद्रनगर)में आयोजित सत्यनाम धूनी में सम्मिलित होकर युवा समिति एवं अमीन माताओं को सम्मानित किए महेश चंद्रवंशी

कबीरपंथी द्वारा डोमापुर(बिरेंद्रनगर)में आयोजित सत्यनाम धूनी में सम्मिलित होकर युवा समिति एवं अमीन माताओं को सम्मानित किए महेश चंद्रवंशी
बिरेंद्रनगर:- पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वीरेंद्र नगर क्षेत्र के समस्त 45 गांव के कबीरपंथीयो द्वारा हर माह अलग-अलग ग्रामों में सत्यनाम धोनी एवं चौका आरती का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में आज दोमापुर ग्राम में क्षेत्र के समस्त कबीरपंथी द्वारा ग्रंथ का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी जी पहुंचकर चौका आरती में सम्मिलित होकर कबीर वचनों का रसपान किया तथा वहां पर उपस्थित कबीर युवा समिति एवं अमीन माताओं को टी-शर्ट एवं साड़ी से सम्मानित किया ।
क्षेत्र के समस्त कबीरपंथी द्वारा महेश चंद्रवंशी की इस कार्य के लिए उन्हें साधुवाद एवं धन्यवाद ज्ञापित कर भविष्य में उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सहयोग की बात की।
कार्यक्रम में महेश चंद्रवंशी जी के साथ क्षेत्र के जनपद सदस्य सुखनंदन साहू जी,लुक राम साहू जी,सतीश गहरवार जी,लुनक झारिया जी, अमजद,जावेद, जनाब खान जी, हेमराज कौशिक जी, ओम कौशिक जी, गम्मन कौशिक जी भारत साहू जी,शेखर मरकाम जी एवं समस्त 45 गांव के कबीरपंथी के अनुयायी उपस्थित रहे।