महेंद्र चन्द्रवशी एक सुलझा हुआ व्यक्तित्व”

हमेशा अपने चेहरे में एक मोहक मुस्कान लिये कम कद काठी के एक सरल व्यक्तित्व के महेंद्र चन्द्रवंशी को बरबस देखने से ये कभी नही लग पाता था कि वो हर क्षेत्र में अपनी गजब की समझ रखते है ।कम बोलकर भी बड़ो बड़ो की बोलती बंद करने की उनकी एक खास शैली उनको कुछ बेबाक चुनींदा लोगो के साथ खड़ा कर देती है। आज वो हमारे बीच से अचानक चले गये उनका आकस्मिक जाना जहाँ चन्द्रवंशी परिवार के लिये एक गहरा सदमा है वही इस पूरे जिले में जिनसे भी वो एक बार मिले है उनके लिये एक अत्यंत दुखद घटना है । उन्होंने 14 वर्ष तक दैनिक भास्कर समाचार पत्र जिले ब्यौरों चीप का दायित्व पूरे मन से संभाला जिस समय वो पत्रकारिता में आये उस समय पत्रकारिता एक नई करवट ले रही थी जिसमें पत्रकारिता के साथ ही प्रेस को विज्ञापन और अखबार की प्रति बढ़ाने की अंधी दौड़ थी । वो मूलतः एक पत्रकार की लेखनी की क्षमता नही रखते थे पर वो अपने सीखने के जुनून और हार ना मानने वाले स्वभाव की वजह से जहां दैनिक भास्कर को इस जिले में सबसे बड़ा अखबार बनाया और अपने आप को एक निष्पक्ष, गंभीर और समाचारों की गहरी समझ रखने वाला एक स्वच्छ पत्रकार के रूप में स्थापित किया। यही वजह रही कि उन्हें शासन,सरकार और आमजनता से हमेशा सम्मान मिला। उन्होंने 14 वर्षो तक पत्रकारिता अपने उसूलों के साथ कि पर जब उन्हें लगा कि वर्तमान समय में वो पत्रकारिता के गिरते स्तर और अखबार प्रबंधन के अनुचित नीतियों से अपने आपको को मेल नही कर पा रहे है तो उन्होंने पत्रकारिता को ही छोड़ने का निर्णय ले लिया और वो गिने चुने पत्रकारों में से एक थे जिन्हें पत्रकारिता का नशा लगने के बाद भी उस नशा से अपने आपको दूर कर लिया हो। अभी वो अंकिता फ्यूल्स पिपरिया के संचालक थे । अपने ग्राहकों को उत्कृष्ठ सेवा देकर व्यवसाय के क्षेत्र में भी अपना सम्मानजनक स्थान बना लिये थे ।
एम कॉम तक शिक्षित महेंद्र चन्द्रवंशी पिपरिया के पास ग्राम गांगपुर में बड़े गौटिया परिवार के सदस्य थे उनके पिता श्री नेतराम चन्द्रवंशी इस क्षेत्र के प्रतिष्ठित किसान है उनके दादा रामानन्द चन्द्रवंशी ने कुर्मी समाज के सामाजिक विकास में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया था जिसकी वजह से इस परिवार की बहुत प्रतिष्ठा समाज में है । आज उनके 52 वर्ष में आकस्मिक रूप से हमारे बीच से चला जाना हम सबके लिये बहुत बड़ी क्षति है जिसे शायद कभी पूरा नही किया जा सकेगा । सर्व पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष अजित चन्द्रवंशी ने महेंद्र चन्द्रवंशी के निधन को अपनी निजी क्षति बताते हुए कहा कि वो मेरे परिवार के सदस्य थे वो हमेशा अपना बड़ा भाई मानकर मेरी हर बातों को मेरी आज्ञा मानकर मेरा सम्मान करते थे महेंद्र मेरे जीवन में क्या महत्व रखते थे इसे मैं शब्दो में व्यक्त नही कर पाऊंगा । राज्य पिछड़ा वर्ग के सदस्य महेश चन्द्रवंशी ने बताया कि मैं राजनीति से जुड़ा व्यक्ति हूँ मैने ऐसे निश्वार्थ भाव से पत्रकारिता करते बहुत ही कम लोगो को देखा वो पत्रकारिता के चरम में रहने के बाद भी बहुत ही सरल,विनम्र ,शालीन रहे । वो हमारे समाज और पूरे क्षेत्र को अपना नेतृत्व प्रदान करने वाले परिवार के सदस्य थे । उन्होंने अपने प्रतिष्ठित परिवार के संस्कारों को सदैव अपने व्यक्तित्व में बनाये रखा उनका आकस्मिक हमारे बीच से चला जाना इस क्षेत्र और मेरे लिये बहुत दी क्षति है। कांग्रेसी नेता अगमदास अनंत ने महेंद्र चन्द्रवंशी को एक बहुत शानदार इंसान बताते हुए कहा कि उन्होंने जो भी किया पूरी ईमानदारी और लगन से किया वो सफलता के पीछे ना भागकर अपने उसूलों में रहकर अपने तरीके से काम करने वाले व्यक्ति थे वो मेरे दोस्त मेरे सच्चे शुभचिंतको में से एक थे जिनसे मेरा गहरा लगाव था उनका ना रहना मेरे लिये निजी क्षति है।ईश्वर महेंद्र भाई को अपने श्री चरणों में स्थान दे और उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे ।इसके साथ ही काग्रेस के जिला अध्यक्ष नीलू चन्द्रवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ,पत्रकार महेश मिश्रा, पत्रकार मन्नू चंदेल, यशवंत झारिया, मोहन कश्यप, जितेंद्र पांडेय, अब्दुल वहीद, देवेन्द्र चंद्रवंशी,ओमप्रकाश वर्मा, ईश्वर कुम्भकार, बाला गुप्ता,गिरिराज वैष्णव,घनश्याम गुप्ता, धन्नू चंद्रवंशी, सुनील पांडेय,अजय यादव,राकेश यादव एक साथ ही राजनीति से जुड़े,पत्रकारिता से जुड़े ,समाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भी महेंद्र चन्द्रवंशी के निधन पर अपना गहरा दुख प्रकट करते हुए अपनी श्रद्धांजलि प्रकट कर उनके आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूक्रेन में भीषण गोलाबारी के बीच रूस ने विशाल रैली का आयोजन किया

यूक्रेन के शहरों पर रूसी सैनिकों की भीषण गोलाबारी के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी सेना की प्रशंसा में एक विशाल रैली का आयोजन किया। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति कार्यालय) पर जानबूझकर ‘‘मानवीय संकट’’ पैदा करने का आरोप लगाया।

You May Like

You cannot copy content of this page