पंडरिया :- कुई के मां चंडी प्रभात फेरी एक वर्ष पूर्ण धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

पंडरिया:- कुई के मां चंडी प्रभात फेरी एक वर्ष पूर्ण धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जय माँ चंडी प्रभात फेरी परिवार ग्राम-कुई तहसील पंडरिया,जिला कबीरधाम द्वारा निरंतर प्रभात फेरी निकलता है। एकादशी के दिन प्रभात फेरी का एक वर्ष
पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इसे विशेष ढंग से उत्सव की तरह
मनाया गया। दिनांक 06/11/2022 को प्रतिदिन की तरह निकाली गई। इसके बाद हवन पूजन किया गया। आगंतुक प्रभात फेरी श्रीराम परिवार मुंगेली,प्रभात फेरी
पंडरिया, ओम शिव समिति पाढ़ी,श्री जागरण समिति रमतला,श्रीराम प्रभात फेरी पोलमी,श्री राम अमलिटोला
बदना,बजरंग समिति भांठा भूरका,श्री राम प्रभात फेरी
मड़मड़ा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई सत्संग एवं उद्धबोधन कार्यक्रम हुआ।श्री रमेश कुमार कुलमित्र प्रांतीय संयोजक,द्वारिका प्रसाद जायसवाल,दिनेश कुमार सोनी विश्व हिन्दु परिषद,यशवन्त परिहार,सुमित तिवारी,
नंदलाल चंद्राकर,रघुनंदन पाठक,सीताराम ठाकुर, सुखचैन चंद्रवंशी, रघुनंदन गुप्ता,बसंत शुक्ला,विशेषर पटेल,उत्तर यादव, रामदयाल पोर्ते,बेद साहू इत्यादि