स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंजीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने भाजपा को इस जीत के बधाई दिया

स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंजीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने भाजपा को इस जीत के बधाई दिया

AP न्यूज पंडरिया :- विधानसभा चुनाव 2023 छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों का परिणाम आ गया है इसके लिए स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंजीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने भाजपा को इस जीत के लिए शुभकामनाएँ एवं बधाई दिए और साथ साथ कहाँ कि जीत के साथ ज़िम्मेदारी और गम्भीरता नए सरकार कि बड़ जाती है इंजीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने बताया की भाजपा को छत्तीसगढ़ के किसानो , आदिवासी , दलितों , महिलाओं से किए अपने एक एक गारंटी को दिए गए समय में पूर्ण करना चाहिए ।
अपने राजधर्म का कर्तव्यपूर्व निर्वहन करना ही प्राथमिकता होने चाहिए आगे युवा नेता कांग्रेस इंजीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने कहा कि भाजपा एक सर्वधर्म सम्भव के मूल्यों के ऊपर आगामी 5 सालों तक सरकार निर्वहन करेगी ऐसी आशा है और कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ विधानसभा में एक शक्तिशाली सकारात्मक विपक्षी का होने दयतित्व का निर्वहन करेगी । युवा नेता कांग्रेस इंजीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने नवनिर्वाचित सरकार से ये माँग की है दिसंबर के महीने में दक्षिण भारत के तमिलनाडु से उठे मौसम की वजह से छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों के फसल का भारी नुक़सान हुआ है उसका विशेष ध्यान देते हुए उनके मुवाजे का प्रबंध करना चाहिए इस मौसम की वजह से किसान भाइयों का चाहे धान का फसल हो , राहर के पेड़ से इस बदलिनुमा मौसम से सारे फूल झड़ गए जिससे किसान वर्ग काफ़ी चिंतित है ये नए सरकार कर प्रथम कर्तव्य होना चाहिए की उनके हितों का ध्यान रखे युवा नेता कांग्रेस इंजीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने आगे कहा की भाजपा को छत्तीसगढ़ के आम जनता ने उनकी अपेक्षा से ज़दा बहुमत दिया है ये गुमान में ना रहे की इस सवेधानिक व्यवस्था में कोई जातिगत राजनीति करने से बचे और जैसा की ये सविधान हमें ये अधिकार देती है की आर्थिकरूप से , सामाजिकरूप से , और राजनैतिक रूप से सबके विचारो का सम्मान हो सबके अधिकारो का सम्मान हो यह नैतिक ज़िम्मेदारी नवनिर्वाचित सरकार की है ।
दिसम्बर का महीना महान समाज सुधारक , महान शिक्षाविद् , महान सविधान निर्माता परम पूज्य बोधिसत्व बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर और महान छत्तीसगढ़ के समाज सुधारक बाबा गुरु घासीदास जी का पवित्र महीना होने के नाते हमारे लिए गर्व की बात है।