स्थानीय परीक्षा परिणाम जारी, परीक्षार्थियों का सफ़लता रहा उत्कृष्ट

स्थानीय परीक्षा परिणाम जारी, परीक्षार्थियों का सफ़लता रहा उत्कृष्ट

पंडरिया – विकास खंड के अंतर्गत वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया में प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने मां शारदे की तैलचित्र पर मल्यार्पण कर कक्षा 9वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। और इन्होंने संस्था में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि असफलता ही सफलता की सीढ़ी है ।जो छात्र अनुत्तीर्ण हुए है ,उन्हे निराश होने की जरूरत नहीं है । और अधिक परिश्रम कीजिए आपको सफलता जरूर मिलेगी। व्याख्याता महेंद्र कठले ने कहा कि विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों एवम अतिरिक्त कक्षा के साथ उपचारात्मक शिक्षण विद्यार्थियो को दिया गया जिसके फलस्वरुप स्थानीय परीक्षा का परिणाम उत्कृष्ट रहा ।कक्षा 9वीं में 101 छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत् थे। जिसमें से 77 छात्र-छात्राएँ उत्तीर्ण और 21 छात्र-छात्राएँ पूरक आए। इस प्रकार संस्था का परीक्षा परिणाम 77% रहा। कक्षा में प्रथम स्थान विमल पटेल 89%, द्वितीय स्थान खिलेश्वर पटेल 87% एवं तृतीय स्थान उमाशंकर पटेल 82%अंक प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया। प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए सभी सफलता प्राप्त किए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दिया। प्रधानपाठक पवन कुमार चांदसे ने प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को निशुल्क स्कूली बैग एवम् नोट बुक ,शैक्षिक सामग्री देने की घोषणा की।
इस अवसर पर प्रधानपाठक पवन कुमार चांदसे, शिक्षक कार्तिक राम खुटे,संस्था प्राचार्य संतोष साहू,शिक्षिका शकुन पाटले,ज्योति ध्रुव, व्याख्याता योगेश गुरूदीवान, महेंद्र कंठले, पालकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।