World
Liz Truss News: लिज ट्रस सिर्फ 44 दिन रह पाईं ब्रिटेन की पीएम, इस्तीफा देते ही तोड़ डाला 195 साल पुराना एक अनोखा रिकॉर्ड

Liz Truss News: लिज ट्रस ब्रिटिश प्रधानमंत्री रहीं और हाल ही में उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। इस्तीफा देते ही उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला। वे सबसे कम दिनों तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं। उनका पीएम का कार्यकाल मात्र 44 दिनों तक ही रहा। पीएम पद के लिए 55 दिनों तक मशक्कत चलीं थी।