World
Liz Truss India: भारत के प्रति कैसी है ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रूस की सोच, क्या होगा ऋषि सनक की हार का असर?

Liz Truss India: ब्रिटेन की विदेश मंत्री ट्रूस ने भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को पार्टी नेतृत्व के मुकाबले में हराया और अब वह प्रधानमंत्री के तौर पर बोरिस जॉनसन का स्थान लेंगी। हालांकि सुनक ही हार को लेकर लोग ब्रिटेन से ज्यादा भारत में दुखी हैं।




