पंडरिया कुकदूर: हाई स्कूल पोलमी में मनाया गया विधिक साक्षरता पखवाड़ा छात्र छात्राएं हुए पुरूस्कृत।

पंडरिया कुकदूर: हाई स्कूल पोलमी में मनाया गया विधिक साक्षरता पखवाड़ा छात्र छात्राएं हुए पुरूस्कृत।
विधिक जागरूकता एवं सलाह शीर्षक पर हाई स्कूल पोलमी में निबंध, चित्रकारी व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् “पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच” अभियान कबीरधाम अंतर्गत विधिक जारूकता अभियान के निमित्त कन्ज़ूमर सपोर्ट, चाईल्ड लेबर, गुड टच-बेड टच, ट्रेफिक सिगनल्स, ट्रेफिक रूल्स, राईट टू एजुकेशन, महिला सशक्तिकरण,बाल विवाह प्रतिषेध, घरेलू हिंसा प्रतिशेध जैसे महत्वपूर्ण अवेयरनेस सम्बन्धित विषयों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतिभागी छात्र को प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं लेखनी प्रदान कर उन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य मो.फिरोज खान,शिक्षक राकेश कुमार सोनी, रामप्यारे पेंद्रो,सरोज कुमार,भिषम कृषे,लोकेश परस्ते,पीलेश कुमार साहू,उमेंद कुमार मरावी उपस्थित थे।