किरायेदार की जानकारी पुलिस में नही देने पर होगी कानूनी कार्यवाही।

AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG

जिला केसीजी अंतर्गत मकान मालिको को किरायेदार की जानकारी पुलिस को देने पुनः अपील।

पुलिस अपील पर मकान मालिको से मिल रहा लगातार सहयोग।

पुलिस अधीक्षक  त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) जिला केसीजी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नेहा पाण्डेय व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़  लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में जिला केसीजी के समस्त थाना/ चौकी क्षेत्रों में अपराध की रोकथाम एव संदिग्ध व्यक्तियों तस्दीक हेतु जिला के बाहर दीगर जिला एवं अन्य राज्यों से आकर रहने वाले व्यक्तियों की लगातार भौतिक सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में दिनांक 09/10/2024 को जिला केसीजी के सभी मकान मालिको से अपील किया गया है कि यदि उनके मकान में कोई व्यक्ति किराये में निवास करता है तो उसकी सम्पूर्ण बायोडाटा की जानकारी प्रोफॉर्मा में जिसमे किरायेदार का नाम, पता, मोबाइल नंबर, पहचान पत्र, फोटोग्राफ आदि एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ अपने अपने क्षेत्र के संबंधित पुलिस थाना/चौकी में दिनांक 25/10/2024 तक आवश्यक रूप से जमा करे जिस पर जिला केसीजी अंतर्गत मकान मालिकों ने थाना / चौकी क्षेत्र में किरायेदार की जानकारी प्रोफॉर्मा में जमा करने से लगातार सहयोग प्राप्त हो रहा है किंतु अभी भी कुछ मकान मालिकों के द्वारा किराएदार की जानकारी थाना में जमा नही किया गया है जिला केसीजी पुलिस के द्वारा पुनः अपील किया जाता है कि किरायेदार की जानकारी पुलिस थाना में अविलंब जमा करे उसके पश्चात यदि किसी मकान मालिक के द्वारा किरायेदार की जानकारी पुलिस को नही दी गयी और जांच में पाया जाएगा तो मकान मालिक सहित किराएदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अभिनेत्री नीता शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने मांगे 1 मिलियन रुपए

अभिनेत्री नीता शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने मांगे 1 मिलियन रुपए AP न्यूज़ : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल नीता शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट आज शाम 5:30 बजे हैक हो गया। हैकर ने नीता शर्मा से लगातार कॉल करके और एसएमएस भेजकर 1 मिलियन रुपए की मांग […]

You May Like

You cannot copy content of this page