गौ माता (दुलारी) के 14 बच्चो के बाद अंतिम यात्रा
कवर्धा : कवर्धा शहर के वार्ड नंबर 2 जमात पारा में गौ माता की अंतिम यात्रा देखकर सबके मन को पीड़ा हुई । वार्ड वासियों ने पूरे आत्मीय सम्मान के साथ गौ माता को बाजे गाजे के साथ विदाई दी, वार्ड के राजू पांडे जिनकी यह गाय थी और उनके द्वारा गाय की सेवा बरसो से की जा रही थी, उनके द्वारा किए गया सेवा की भूमिका प्रशंसनीय और सराहनीय रही और वही पूरे वार्ड वासियो की मौजूदगी में उनका बाजे गाजे के साथ शमशान ले जाकर उनका क्रियाकर्म किया गया है, गौ माता दुलारी लंबे समय से हर घर जाकर खड़ा होकर भोजन करती थी वार्ड वासी उनके बीत जाने से लोगों के मन को बहुत पीड़ा हुई। जो कि ऐसे विदाई को देखकर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाए अंतिम विदाई में राजू पांडे, विक्की दुबे, वाशु तिवारी ,आयुष वर्मा एवम सेकडो की संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।