वृहद पशुचिकित्सा शिविर एवं टैगिंग कार्यक्रम

गंडई – जिलाप्रशासन एवं उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवाएँ राजनांदगांव के निर्देश पर आज दिनाँक 17/09/2021 को वनांचल के दूरस्थ मॉडल गौठान ग्राम पहाड़ी मानपुर में आयोजन कोय गया जिसमें ग्राम के सरपंच ईश्वर यादव एवं समस्त ग्रामवाशी उपास्थित रहे जिसमे राजस्व विभाग के अलावा अन्य विभागो के साथ गंडई से डॉ संदीप इंदुरकर प्रभारी पशु चिकित्सालय गंडई एव समस्त स्टाफ उपस्थित रहे जिसमे कृषकों को उनके मादा पशुओं के लिए मिनरल मिक्सर माननिय सरपंच के हाथों वितरित किया गया है साथ ही राष्ट्रीय इनाफ के तहत पशुओं का टैगिंग किया गया साथ ही 32 पशुओं को कृमिनाशक दवा का वितरण किया गया एवं 12 पशुओं का प्राथमिक उपचार किया गया
इस शिविर में राजस्व विभाग से तहसीलदार श्री त्रिभुवन वर्मा मैं डॉ संदीप इंदुरकर उपस्थित रहे
एवं तहसीलदार वर्मा के द्वारा मध्यान भोजन को चक के गुणवत्ता देखा साथ ही स्कूल एवं आँगनबाड़ी का निरीक्षण भी किया गया।