लाल बहादुर प्रदेश उपाध्यक्ष ने किसानों के आवश्यकताओं से जिला जिलाधीश को अवगत कराया….


प्रदेश किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष लालबहादुर चन्द्रवशी ने कबीर धाम जिले के किसानों के दुःख और तकलीफ को नजदीक से देखा और किसानों से चर्चा कर त्वरित गंभीरता पूर्वक विचार कर तीन अहम आवश्यक कार्य को देखते हुए कवर्धा जिलाधीश महोदय को पत्र लिखकर तीन अती आवश्यक मांग को लेकर ज्ञापन दिया है. प्रमुख मांग जिले के गन्ना उत्पादक कृषकों को खाद की अति आवश्यकता है अभी खाद और दवा डालते का समय उपयुक्त है अगर इस समय खाद नहीं डाला तो उत्पादन में भारी कमी आएगी श्री चन्द्रवशी ने जिलाधीश महोदय को उचित निर्णय लेने आग्रह किया है और खेती किसानी कार्य हेतु कृषि रिण का भी भुगतान करने के लिए सहकारी समिति और सहकारी बैंक प्रबंधक को निर्देशित करने का आग्रह किया है ताकि किसान आर्थिक संकट से बच सके
इसी तरह दुसरी प्रमुख मांग खेती किसानी के कार्य के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए है किसान अपनी खेतों की तैयारी शुरू करने वाले है और लॉक डाउन के चलते डीज़ल किसानों को उपलब्ध नहीं हो पा रही है श्री चंदवशी ने जिलाधीश से मांग किया है लॉक डाउन के सभी नियमो के पालन करते हुए किसान यदि ट्रेक्टर लेकर आए उन्हें 50 लीटर तक डीज़ल दिया जाये चुकी किसान ब्लेक मे डीज़ल लेने मजबूर है डीज़ल का भी कालाबाजारी हो रही है इस पर कड़ाई किया जाये
तीसरी मांग नदी में छिरपानी जलाशय का पानी आम लोगों की निस्तारि हेतु और गाय भैस जानवरों को पानी पीने के लिए पानी छोड़ना अति आवश्यक है ताकि जन जीवन पर प्रभाव न पड़े
विकट समस्याओ को देखते हुए त्वरित निराकरण करे उचित समय रहते श्री चंद्रवशी ने जिलाधीश को निर्णय लेने आग्रह किया है।