लोहारा थाना प्रभारी अनिल शर्मा की अभिनव पहल, कोरोना मरीजों से वीडियो काल पर बात कर जान रहे हाल-चाल

कवर्धा,सहसपुर लोहारा :- वर्तमान वैश्विक महामारी से प्रभावित मरीजो एवम उनके परिवार के मन मे अज्ञानता ,भय एवम जागरूकता के अभाव मे मरीज एवम उसका परिवार सहमे हुए रहते है साथ ही होम आइसोलेशन के दौरान उन्हें आवश्यक सेवा उपलब्ध कराने वरिष्ठ अधिकारियों एवम स्वास्थ्य टीम लोहारा के मार्गदर्शन में थाना लोहारा जिला कबीरधाम पुलिस द्वारा आज से एक नई पहल अभियान “संबल” प्रारंभ किया गया है।
जिसके अंतर्गत थाना क्षेत्र के Covid-19 से संक्रमित प्रत्येक मरीज से चाहे मरीज कोविड सेंटर में हो या होम आइसोलेशन पर फ़ोन के माध्यम से थाना द्वारा अब हर Covid-19 पॉजिटिव की हालचाल ले रही है, लोहारा पुलिस कोरोना संक्रमित मरीज को कॉल कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर शासन प्रशासन के द्वारा जारी किए गए निर्देशों के बारे में अवगत कराकर, उनसे उनकी एवम उनके परिवार की तकलीफ समस्या की जानकारी ले रही है एवम दूर करने का भी प्रयास कर रही है जो Covid-19 मरीज होम आइसोलेशन पर है उनको घर पर ही रहने की सलाह देकर मास्क उपयोग, गर्म पानी, काढ़ा पीने का आग्रह कर होम आइसोलेशन के नियमों के बारे में भी अवगत कराकर वर्तमान विकट परिस्थितियों मे उन्हे संबल देने का प्रयास कर रही है।