KYC की बाधा बनी भूख की वजह कबीरधाम में 80 हजार गरीबों को दो माह से नहीं मिला राशन – सुनील केशरवानी

KYC की बाधा बनी भूख की वजह कबीरधाम में 80 हजार गरीबों को दो माह से नहीं मिला राशन – सुनील केशरवानी
भोजन के अधिकार पर प्रहार
कबीरधाम जिले में KYC के नाम पर हजारों परिवार भूखे – सुनील केशरवानी
नियम या निर्दयता? कबीरधाम में KYC अपडेट नहीं होने से रुका गरीबों का राशन
KYC की मार, प्रशासन लाचार
कबीरधाम जिले में 80 हजार हितग्राही राशन से वंचित
कवर्धा – कबीरधाम जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की गंभीर खामियां अब गरीबों के लिए भूख का कारण बनती जा रही हैं। KYC अपडेट नहीं होने के कारण जिले के लगभग 80 हजार से अधिक हितग्राहियों को पिछले दो महीनों से राशन नहीं मिल पाया है, जिससे हजारों परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां बुजुर्गों के अंगूठे का निशान मशीन में नहीं आ रहा, कई हितग्राही चलने-फिरने में असमर्थ होने के कारण KYC केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहे, वहीं प्रशासन की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। इसका खामियाजा सीधे गरीब, मजदूर और असहाय परिवार भुगत रहे हैं।
सबसे गंभीर बात यह है कि इस पूरे मामले में PDS विभाग के जिम्मेदार अधिकारी असंवेदनशील रवैया अपनाए हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि “नियमों के तहत ही राशन नहीं दिया गया है” और आगे राशन मिलेगा या नहीं, इसकी भी कोई स्पष्ट जानकारी देने में वे असमर्थ हैं इससे साफ जाहिर होता है कि 2 महीने का राशन नहीं मिल पाएगा।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का आक्रोश – इस मामले पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने शासन और प्रशासन पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा यह शासन की बड़ी लापरवाही है।
KYC के नाम पर गरीबों का राशन रोकना भोजन के अधिकार कानून का खुला उल्लंघन है। यदि शीघ्र व्यवस्था नहीं सुधारी गई और गरीबों को उनका हक नहीं मिला,
तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग का घेराव करेगी।”
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि घर-घर जाकर KYC की सुविधा दी जाए, बुजुर्गों और असहायों के लिए विशेष छूट व वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाए और रुका हुआ राशन तत्काल वितरित किया जाए।
अब जिले की जनता पूछ रही है कि
क्या तकनीकी प्रक्रिया इंसान की भूख से बड़ी हो गई है? अगर समय रहता इस विषय पर संज्ञान नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों मे आंदोलन का हिस्सा जरूर बनेगा।




