मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी को कुंण्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी से चोरी का मोबाइल कीमती 25000/ रुपये बरामद

पंडरिया,कुंडा : मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी को कुंण्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी से चोरी का मोबाइल कीमती 25000/ रुपये बरामद
AP न्यूज़ : कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को चोरी, नकबजनी, अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थ गाँजा, के परिवहन एवं बिक्री, पर अंकुश लगाने आरोपियों पर लगातार उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक- 26/09/2021 को प्रार्थी के द्वारा थाना कुंण्डा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मैं कुंण्डा बाजार मे सामान खरीदी करने गया था जिस दौरान अज्ञात चोर के द्वारा जेब मे रखे मोबाइल V 20 VIVO कीमती 25000/ रुपये को चोरी करके ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्रमांक -271/2021 धारा 379 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा थाना प्रभारी के द्वारा उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दिया गया जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुंडा निरीक्षक बी.पी तिवारी के कुशल नेतृत्व में आरोपी एवं चोरी गए मोबाइल का पता तलाश करने पुलिस टीम क्षेत्र में रवाना किया गया था। जिस पर टीम को सफलता प्राप्त हुआ और आरोपी कुंण्डा निवासी विजय गोयल पिता हीरालाल गोयल उम्र 38 साल निवासी कुंण्डा थाना कुंण्डा जिला कबीरधाम से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया गया एवं आरोपी के कब्जे से V20, VIVO मोबाइल कीमती 25000/ रुपये को गवाहों के समक्ष कब्जा पुलिस लिया गया।आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर जुडिसियल रिमांड पर मान. न्याया. के समक्ष पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक बी.पी. तिवारी के कुशल नेतृत्व में उप. निरीक्षक. देवनारायण यादव, सायबर सेल प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक चंद्रकांत तिवारी, स.उ.नि. -जीतेन्द्र सिंह चंदेल, प्रधान आरक्षक -ओमप्रकाश धुर्वे, आरक्षक -आलोक राठौर, अजय चंद्रवंशी, तोरन कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।