ChhattisgarhKabirdham

देसी कट्टे से महिला की हत्या करने वाले आरोपियों को कुकदुर पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के भीतर

देसी कट्टे से महिला की हत्या करने वाले आरोपियों को कुकदुर पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के भीतर

देसी कट्टे से महिला को गोली मारकर आरोपियों के द्वारा पुलिस को कर रहे थे गुमराह

महज 06 दिनो के भीतर देसी कट्टा से महिला की हत्या के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को कुकदुर पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के भीतर

अपनी ही बहू को गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी सास ससुर एवं पति गिरफ्तार

कबीरधाम। महज 6 दिन पहले घर पर संदिग्ध हालत में महिला की खून से सनी लाश मिली थी, और पास में देसी कट्टा बरामद किया गया था। पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, थाना कुकदुर क्षेत्रान्तर्गत सनकपाट में महिला सरिता की लाश उसके बेड में मिली। वही पलंग के पास पुलिस को देसी कट्टा भी मिला। यह मामला हत्या का लगने पर पुलिस ने अलग-अलग टीम के साथ मिलकर छानबीन शुरू की। घटनास्थल पर साइबर सेल टीम, डॉग स्कॉट, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी दुर्ग की युनिट को बुलाया गया। इस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा कार्यवाही की, जिसमें मालूम चला कि देशी कट्टा से गोली मारकर मृतिका की हत्या की गई हैं।

पुलिस ने धारा-302 एवं 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया। मामला अत्यंत संवेदनशील होने से मामले की बारीकी से जांच टीम बनाकर की गई तथा आरोपी के विरुद्ध उचित साक्ष्य प्राप्त कर आरोपी का पतासाजी किया गया। विवेचना के दौरान पूछताछ पर पता चला कि मृतिका के देवर की शादी होने वाली है, जिसके शादी में लगने वाले सामान व खर्च का वहन मृतिका नहीं करना चाहती थी, व अलग होना चाहती थी, मृतिका कपडा सिलाई का काम कर धन अर्जित करती थी, तो घर में अपना हर कार्य अपने अनुसार करवाना चाहती थी, इस कारण मृतिका के पति गोलू उर्फ विजय काठले ने अपनी पत्नी के हत्या करने की नियत से देशी कट्टा को बिलासपुर से खरीद कर लाया और मौका पाकर हत्या करने के लिये माँ बाप को देशी कट्टा रखवाया था।

ससुर ने गुस्से में आकर मारी गोली

वही, 21 जनवरी को मृतिका का विवाद अपने सास भगवंतिन के साथ होने से मृतिका के ससूर दाऊलाल काठले ने देशी कट्टा से अपनी बहू के पीठ में गोली मार कर हत्या कर दिया। वही मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपीयों के नाम

01. दाऊलाल काठले पिता कुटालू काठले उम्र 55 साल।

02. भगवंतिन बाई पति दाऊलाल काठले उम्र 53 साल।

03. गोलू उर्फ विजय काठले पिता दाऊलाल काठले उम्र 38

तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा है। इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक मुकेश सोम सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page