
कुई-कुकदुर – जिला पंचायत क्षेत्र में कृष्णा पुसाम जनपद सदस्य का दौरा कार्यक्रम रहा जिसमें जनपद सदस्य अपने जिला पंचायत क्षेत्र के सभी ग्राम और जगतजननी मां दुर्गा माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और महामाया मंदिर का भी दर्शन करके सभी युवासाथी और ग्रामवासी से मिल कर भेंट मुलाकात करके समिति को सहयोग राशि प्रदान किया जिसमें उनके साथ नानुकलाल गढे़वाल, कवल मार्को , अशोक मरावी सहित पंडा पुजारी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
